Saturday, October 23, 2010

अगर पेड़ चलते होते


अगर पेड़ चलते होते,
चिड़िया कहाँ बनातीं घर।
अगर पेड़ चलते होते,
चिड़िया सारी जाती मर।
अगर पेड़ चलते होते,
लकड़ी कहाँ से लाते हम?
अगर पेड़ चलते होते,
लकड़ी हमको मिलती कम।

2 comments:

  1. हेमाभ ,
    उम्मीद है कि,अब तुम और स्वस्थ होगे .तुमने कविता बहुत अच्छी लिखी है.जल्दी से ठीक होकर और कविता आदि लिखो.

    ReplyDelete